हमने रिपोर्ट भेज दी, मालिकाना पर फैसला सीएम करेंगे : मंत्री (फोटो)

हमने रिपाेर्ट भेज दी, मालिकाना पर फैसला सीएम करेंगे : मंत्री (फोटो)- रांची में लगेगी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा- पर्यटन के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करेगी सरकार- पिकनिक स्पॉट पर माैजूद रहेगा अतिरिक्त पुलिस बलउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर 86 बस्ती के लोगों को लीज मिलेगा या मालिकाना, इसपर मुख्यमंत्री रघुवर दास काे फैसला लेना है. मेरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:00 PM

हमने रिपाेर्ट भेज दी, मालिकाना पर फैसला सीएम करेंगे : मंत्री (फोटो)- रांची में लगेगी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा- पर्यटन के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करेगी सरकार- पिकनिक स्पॉट पर माैजूद रहेगा अतिरिक्त पुलिस बलउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर 86 बस्ती के लोगों को लीज मिलेगा या मालिकाना, इसपर मुख्यमंत्री रघुवर दास काे फैसला लेना है. मेरे विभाग ने इसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री कार्यालय काे साैंप दी है. 86 बस्ती का मामला मुख्यमंत्री से सीधे जुड़ा हुआ है, इस कारण सरकार बेहतर फैसला लेगी. उक्त बातें भू-सुधार एवं राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने कही. वे जमशेदपुर दौरे पर सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. विवेकानंद जयंती पर होगा पांच दिवसीय कार्यक्रम उन्होंने आगे कहा कि 12 जनवरी काे स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पांच दिवसीय समाराेह का आयाेजन किया जायेगा. रांची के टैगाेर हिल्स पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. युवाआें के आइकॉन स्वामी विवेकानंद के नाम पर टैगार हिल में एक मेडिटेशन सेंटर का निर्माण किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने इसे मंजूरी दे दी है. अध्यात्मिक ध्यान केंद्र से लाेगाें में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हाेगा. टैगाेर हिल्स पर स्थापित प्रतिमा का निर्माण झारखंड के कारीगर करेंगे. पर्यटन काे बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में लगेगी प्रदर्शनी पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि झारखंड में पर्यटन की आपार संभावनाएं हैं. हालांकि इसका प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण दूर-दराज के लोगों को जानकारी नहीं है. सरकार ने फरवरी में दिल्ली में सात दिवसीय टूरिज्म प्रदर्शनी लगाने का फैसला किया है. इससे पर्यटकाें काे झारखंड के दर्शनीय स्थल के बारे में जानकारी हासिल हाे सके. टूरिज्म काे बढ़ावा देने के लिए युवाआें काे प्रशिक्षित किया जायेगा. उन्हें सरकार वाहन प्रदान करेगी, ताकि वे पर्यटकाें काे सुगमता पूर्वक दर्शनीय स्थलाें का भ्रमण करा सकें. टूरिज्म प्रदर्शनी से ट्रैवेल्स एजेंट अाैर साेशल मीडिया पर प्रचार करने वाली एजेंसियाें काे जाेड़ा जायेगा. खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण देगी सरकारखेलमंत्री श्री बाउरी ने कहा कि झारखंड में 2017 में हाेनेवाले गेम्स के लिए युवाआें काे प्रेरित किया जा रहा है. खिलाड़ियाें काे विशेष रूप से प्रशिक्षित करने में सरकार काेई कसर नहीं छाेड़ेगी. पिकनिक का माैसम शुरू हाेनेवाला है. राज्य के सभी पिकिनक स्पॉट पर अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की जायेगी, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो. यहां आने वाले खुद काे सुरक्षित समझें.

Next Article

Exit mobile version