जमशेदपुर: सोमवार रात को बागबेड़ा बजरंगी मैदान में बिजली विभाग के रवैया के खिलाफ ग्रामीणों की एक बैठक हुई, जिसमें अर्थिंग का तार तुरंत बदलने, अवैध कनेक्शन हटाने, ताकि वैध कनेक्शन वाले उपभोक्ता को परेशानी नहीं हो, ट्रांसफारमर नहीं उड़े आदि और वोल्टेज की स्थिति सुधारने, अतिरिक्त ट्रांसफारमर लगाने की मांग उठी.
बैठक में बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा, संजय ठाकुर, दीपक पांडेय, राकेश कुमार सिंह, रीतू सिंह, अमित तिवारी समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी.
छठ के दिन बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी स्थित रोड नंबर एक और आस-पास के क्षेत्र में अधिक वोल्टेज होने की वजह से कई घरों के फ्रीज, टीवी, पंखा और बल्ब उड़ने पर मुआवजा के विषय में भी चरचा की गयी.

