परसुडीह : एसबीआइ के गार्ड से पस्तिौल की नोक पर 1800 लूट, गिरफ्तार
परसुडीह : एसबीआइ के गार्ड से पिस्तौल की नोक पर 1800 लूट, गिरफ्तार- टाटानगर स्टेशन परिसर स्थित एटीएम में गार्ड है रंजीत – रविवार रात ड्यूटी से अपने घर परसुडीह ग्वाला पट्टी जा रहा था- मकदमपुर रेलवे फाटक के पास दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम संवाददाता, जमशेदपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम […]
परसुडीह : एसबीआइ के गार्ड से पिस्तौल की नोक पर 1800 लूट, गिरफ्तार- टाटानगर स्टेशन परिसर स्थित एटीएम में गार्ड है रंजीत – रविवार रात ड्यूटी से अपने घर परसुडीह ग्वाला पट्टी जा रहा था- मकदमपुर रेलवे फाटक के पास दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम संवाददाता, जमशेदपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम के गार्ड रंजीत यादव से दो युवकों ने पिस्तौल की नोक पर 1800 रुपये लूट लिया. घटना रविवार रात 11:30 बजे मकदमपुर रेलवे फाटक के पास की है. रंजीत यादव स्टेशन से अपने घर परसुडीह ग्वाला पट्टी जा रहा था. रंजीत ने इसकी सूचना परसुडीह पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर गोलपहाड़ी के पुच्चु एंथोनी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसके एक अन्य साथी की तलाश जारी है. एंथोनी के पास से 1800 रुपये बरामद किये गये हैं. बताया जाता है कि रंजीत यादव टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित एसबीआइ की एटीएम में गार्ड है. रविवार रात ड्यूटी के बाद घर जाने के दौरान गोलपहाड़ी काली मंदिर और रेलवे क्रासिंग के बीच पशुपालन विभाग के दीवार से दो युवक कूदे और उसे राेका. दोनों ने पैसे की मांग की. इसका विरोध करने पर मारपीट की. एक युवक ने कमर से पिस्तौल निकाली और गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद रंजीत ने अपनी जेब से पैसा निकाल कर दे दिया. पैसा लेने के बाद दोनों पशुपालन विभाग की दीवार फांद कर फरार हो गये.