86 बकायेदार का वद्यिुत कनेक्शन काटा गया
86 बकायेदार का विद्युत कनेक्शन काटा गया- 7.20 लाख रुपये था बकाया – बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर होगी नामजद प्राथमिकी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपांच हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग ने सोमवार को कार्रवाई की. इसके तहत जुगसलाई सब डिवीजन में 9 उपभोक्ताओं (91 हजार रुपये बकाया) का, […]
86 बकायेदार का विद्युत कनेक्शन काटा गया- 7.20 लाख रुपये था बकाया – बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर होगी नामजद प्राथमिकी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपांच हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग ने सोमवार को कार्रवाई की. इसके तहत जुगसलाई सब डिवीजन में 9 उपभोक्ताओं (91 हजार रुपये बकाया) का, करनडीह सब डिवीजन में 62 उपभोक्तओं (5.20 लाख रुपये बकाया) का और छोटागोविंदपुर सब डिवीजन में 15 उपभोक्ताओं (1.10 लाख रुपये बकाया) का कनेक्शन काटा गया. इस तरह 86 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया. इनपर कुल 7.20 लाख रुपये बकाया था.इस संबंध में जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि गैर कंपनी इलाके में बकायेदारों के खिलाफ बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू हुई है. कार्रवाई अभी जारी रहेगी. बकायेदारों की लापरवाही से बिजली विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.