रसोइ गैस से जुड़ी समस्याओं का किया समाधान
रसोइ गैस से जुड़ी समस्याआें का किया समाधान-बर्मामाइंस इंडेन में सुबह 10 से दिन में दाे बजे तक कर सकते हैं रसोई गैस संबंधी शिकायतेंजमशेदपुर. बर्मामाइंस टीआरएफ कंपनी के पास देव स्थान मंदिर परिसर स्थित अंबे इंडेन में प्रत्येक साेमवार काे इंडेन के अधिकारी आलाेक शर्मा ग्राहकाें की समस्याआें काे सुनने के लिए माैजूद रहते […]
रसोइ गैस से जुड़ी समस्याआें का किया समाधान-बर्मामाइंस इंडेन में सुबह 10 से दिन में दाे बजे तक कर सकते हैं रसोई गैस संबंधी शिकायतेंजमशेदपुर. बर्मामाइंस टीआरएफ कंपनी के पास देव स्थान मंदिर परिसर स्थित अंबे इंडेन में प्रत्येक साेमवार काे इंडेन के अधिकारी आलाेक शर्मा ग्राहकाें की समस्याआें काे सुनने के लिए माैजूद रहते हैं. सोमवार को इंडेन रसाेई गैस एजेंसी से संबंधित दाे दर्जन से अधिक शिकायताें का श्री शर्मा ने निपटारा किया. इसमें कुछ शिकायतें सब्सिडी लॉक हाे जाने, ताे कुछ का सिलिंडर सही समय पर नहीं पहुंचने से संबंधित थी. श्री शर्मा ने बताया कि बर्मामाइंस इंडेन में सुबह 10 से दिन में दाे बजे तक आकर अपनी समस्याआें के बारे में बता सकते हैं.