कदमा फॉर्म एरिया में बांग्ला जात्रा 9 जनवरी से
कदमा फॉर्म एरिया में बांग्ला जात्रा 9 जनवरी से (फोटो जमशेदपुर में)जमशेदपुर. कदमा फॉर्म एरिया सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की अोर से बांग्ला जात्रा का आयोजन 9 व 10 जनवरी को किया जायेगा. इसमें बांग्ला सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता एवं अभिनेत्री शामिल होंगे. कमेटी के सह सचिव चित्रदीप भट्टचार्य ने बताया कि दोनों जात्रा में […]
कदमा फॉर्म एरिया में बांग्ला जात्रा 9 जनवरी से (फोटो जमशेदपुर में)जमशेदपुर. कदमा फॉर्म एरिया सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की अोर से बांग्ला जात्रा का आयोजन 9 व 10 जनवरी को किया जायेगा. इसमें बांग्ला सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता एवं अभिनेत्री शामिल होंगे. कमेटी के सह सचिव चित्रदीप भट्टचार्य ने बताया कि दोनों जात्रा में महिलाअों की स्थिति पर आधारित कहानी प्रदर्शित की जायेगी. बांग्ला जात्रा के पहले दिन बांग्ला फिल्म अभिनेत्री सौमश्री चाकी एवं दूसरे दिन दो मुख्य अभिनेत्री पापिया अधिकारी एवं सायनतिका अभिनय करेंगी. जात्रा में प्रवेश पास से ही होगा. 9 जनवरी, 2016 को मन बोझे ना, मोनेर कथा व 10 जनवरी को अग्नि गर्भ बांग्लार रंगबाज बौमा का प्रदर्शन होगा.