बच्चों के बीच बांटी गयी पाठ्य सामग्री (फोटो मारवाड़ी सुरभि शाखा)
बच्चों के बीच बांटी गयी पाठ्य सामग्री (फोटो मारवाड़ी सुरभि शाखा) -मारवाड़ी युवा मंच की स्टील सिटी शाखा ने आयोजित किया आनंद सबके लिए कार्यक्रमसंवाददाता. जमशेदपुर मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा ने सोमवार को ‘आनंद सब के लिए’ कार्यक्रम आयोजित किया. गोलमुरी राजकीय मध्य विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के […]
बच्चों के बीच बांटी गयी पाठ्य सामग्री (फोटो मारवाड़ी सुरभि शाखा) -मारवाड़ी युवा मंच की स्टील सिटी शाखा ने आयोजित किया आनंद सबके लिए कार्यक्रमसंवाददाता. जमशेदपुर मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा ने सोमवार को ‘आनंद सब के लिए’ कार्यक्रम आयोजित किया. गोलमुरी राजकीय मध्य विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल, केक, खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. स्कूल की प्राचार्य ने सुरभि शाखा के इस कार्य की सराहना की. शाखा सचिव अंजु चेतानी ने बताया कि ‘आनंद सबके लिए’ राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके जरिये बच्चों को छोटी- छोटी खुशियों से जोड़ा जा रहा है.