रघुवर दास की भतीजी के विवाह समारोह में पहुंचे वीआइपी

रघुवर दास की भतीजी के विवाह समाराेह में पहुंचे वीआइपीजमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास के छाेटे भाई जगदेव साहू की पुत्री आयुष्मति चित्रा का साेमवार काे शुभ विवाह कदमा फार्म एरिया निवासी घनश्याम दास के सुपुत्र चिरंजीवी विकास के साथ संपन्न हुआ. भालूबासा स्थित शीतला भवन में आयाेजित विवाह समाराेह में पहुंच कर कई सांसद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 9:10 PM

रघुवर दास की भतीजी के विवाह समाराेह में पहुंचे वीआइपीजमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास के छाेटे भाई जगदेव साहू की पुत्री आयुष्मति चित्रा का साेमवार काे शुभ विवाह कदमा फार्म एरिया निवासी घनश्याम दास के सुपुत्र चिरंजीवी विकास के साथ संपन्न हुआ. भालूबासा स्थित शीतला भवन में आयाेजित विवाह समाराेह में पहुंच कर कई सांसद, मंत्री, विधायक, सरकारी अफसराें व शहर के प्रबुद्ध लाेगाें ने वर-वधु काे अाशीर्वाद दिया. विवाह समाराेह में सांसद रवींद्र राय, विद्युत वरण महताे, मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, लुइस मरांडी, रणधीर सिंह, अमर बाउरी, नीलकंठ सिंह मुंडा, नीरा यादव, मांडर की विधायक गंगाेत्री कुजूर, टाटा माेटर्स के प्लांट हेड एबी लाल, बेली बाेधनवाला समेत काफी लाेगाें ने शिरकत की. राजीव गौबा, संजय कुमार, सुनील वर्णवाल सहित कई वरीय अधिकारी भी समारोह में शरीक हुए. मुख्यमंत्री रघुवर दास आैर उनकी पत्नी रुकमणि देवी सपरिवार अतिथियाें का स्वागत कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version