वार्ड नंबर 16 की प्रत्याशी मीना देवी का परचा खारिज

वार्ड नंबर 16 की प्रत्याशी मीना देवी का परचा खारिजउतरी कीताडीह पंचायतजमशेदपुर. उतरी कीताडीह पंचायत के वार्ड नंबर 16 की प्रत्याशी मीना देवी का परचा निर्वाची पदाधिकारी ने खारिज कर दिया. वार्ड नंबर 16 की सीट महिला ( आेबीसी) के लिए रिजर्व थी. इस पर मीना देवी ने अपना नामांकन दाखिल पहले ही कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 9:10 PM

वार्ड नंबर 16 की प्रत्याशी मीना देवी का परचा खारिजउतरी कीताडीह पंचायतजमशेदपुर. उतरी कीताडीह पंचायत के वार्ड नंबर 16 की प्रत्याशी मीना देवी का परचा निर्वाची पदाधिकारी ने खारिज कर दिया. वार्ड नंबर 16 की सीट महिला ( आेबीसी) के लिए रिजर्व थी. इस पर मीना देवी ने अपना नामांकन दाखिल पहले ही कर दिया था. उन्हें निर्वाची पदाधिकारी ने जाति प्रमाण पत्र साेमवार तक साैंपने काे कहा था, जिसे वे प्रस्तुत नहीं कर पायीं, जिसके बाद उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. उक्त वार्ड में इकलाैती प्रत्याशी हाेने के कारण वार्ड खाली रह गया.