फ्लैग::: कीनन में ह्यधौनी : द अनटोल्ड स्टोरीह्ण की शूटिंग आज से
फ्लैग::: कीनन में ‘धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ की शूटिंग आज से हेडिंग::: सुशांत ने धौनी के अंदाज में किया अभ्यासलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरभारतीय वन डे और टी-20 क्रिकेट टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर फिल्मायी जा रही फिल्म ‘धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ की शूटिंग के लिए पूरी टीम जमशेदपुर आ […]
फ्लैग::: कीनन में ‘धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ की शूटिंग आज से हेडिंग::: सुशांत ने धौनी के अंदाज में किया अभ्यासलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरभारतीय वन डे और टी-20 क्रिकेट टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर फिल्मायी जा रही फिल्म ‘धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ की शूटिंग के लिए पूरी टीम जमशेदपुर आ चुकी है. सोमवार को फिल्म में धौनी का किरदार निभा रहे सुशांत सिंह राजपूत ने बिल्कुल उन्हीं के अंदाज में गेंदबाजी की. इसके बाद बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग का भी अभ्यास किया. जूनियर व रणजी क्रिकेट कैरियर की होगी शूटिंग : मंगलवार को फिल्म के दृश्य कीनन स्टेडियम में शूट किये जायेंगे. सूत्रों की मानें तो मंगलवार को धौनी के जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता व रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दृश्य को दर्शाया जायेगा. स्थानीय क्लबों के खिलाड़ियों का किया गया है चयन : धौनी के जूनियर व रणजी क्रिकेट कैरियर के फिल्मांकन के लिए जमशेदपुर के विभिन्न क्लबों के 50-60 खिलाड़ियों को चुना गया है. इन खिलाड़ियों को चार टीम में बांटकर मैच खेलाया जायेगा. इसके लिए सोमवार को स्थानीय खिलाड़ियों की कस्ट्यूम टेस्ट हुई. अगले दो दिन तक कीनन में धौनी की फिल्म की शूटिंग चलेगी. फिल्म में काम कर रहे कलाकारों व डायरेक्टर ने कीनन स्टेडियम व ड्रेसिंग रूम का जायजा लिया.