पुष्पा रानी का नामांकन रद्द ( फोटो पुष्पा रानी के नाम से है)

पुष्पा रानी का नामांकन रद्द ( फोटो पुष्पा रानी के नाम से है)-घोड़ाबांधा पश्चिम पंचायत से मुखिया पद की दावेदार थीं पुष्पा रानी तिर्की-अोड़िशा से जारी हुआ जाति प्रमाण पत्र जमशेदपुर. घोड़ाबांधा पश्चिम पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन करने वाली पुष्पा रानी तिर्की का नामांकन रद्द हो गया. अंचलाधिकारी ने बताया कि पुष्पा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 9:58 PM

पुष्पा रानी का नामांकन रद्द ( फोटो पुष्पा रानी के नाम से है)-घोड़ाबांधा पश्चिम पंचायत से मुखिया पद की दावेदार थीं पुष्पा रानी तिर्की-अोड़िशा से जारी हुआ जाति प्रमाण पत्र जमशेदपुर. घोड़ाबांधा पश्चिम पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन करने वाली पुष्पा रानी तिर्की का नामांकन रद्द हो गया. अंचलाधिकारी ने बताया कि पुष्पा रानी तिर्की का जाति प्रमाण पत्र अोड़िशा से निर्गत है. सरकारी प्रावधान के अनुसार जहां महिला का मायके है उसी राज्य में उसे आरक्षण का लाभ मिलेगा. केंद्र स्तर पर उसे आरक्षण का लाभ मिलेगा. —————हाइकोर्ट जाऊंगी : पुष्पा रानीएनजीअो चलाने वाली पुष्पा रानी तिर्की ने जिला मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा उनका उरांव जाति का प्रमाण पत्र अोड़िशा के देवगढ़ से जारी किया गया था. अोड़िशा से जारी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर 19 अक्तूबर 2015 को अंचलाधिकारी कार्यालय से उन्हें जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. उरांव को पूरे देश में मान्यता प्राप्त है ऐसे में नामांकन रद्द कर उनके साथ गलत किया गया है अौर वह हाइ कोर्ट में इसे चुनौती देंगी.

Next Article

Exit mobile version