टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी का निधन (जनार्दन फोटो)

टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी का निधन (जनार्दन फोटो)संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी जनार्दन का 21 नवंबर को निधन हो गया. वे 1966 से 1986 के दौरान टाटा कर्मी थे. आइआइटी खड़गपुर से बी टेक कर ग्रेजुएट ट्रेनी के पद पर वे टाटा कंपनी से जुड़े. जब टाटा कंपनी छोड़ी उस वक्त डिवीजनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 11:53 PM

टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी का निधन (जनार्दन फोटो)संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी जनार्दन का 21 नवंबर को निधन हो गया. वे 1966 से 1986 के दौरान टाटा कर्मी थे. आइआइटी खड़गपुर से बी टेक कर ग्रेजुएट ट्रेनी के पद पर वे टाटा कंपनी से जुड़े. जब टाटा कंपनी छोड़ी उस वक्त डिवीजनल मैनेजर थे. श्री जनार्दन ने अपने कैरियर के दौरान बड़ी कंपनियों में सेवा दी. 1986 में इनफोटेक के जीएम थे, 1989 में वाइस प्रेसीडेंट के पद पर यूएसए के पॉर्टलैंड में इंटरसॉफ्ट कंपनी में सेवा दी. 1991 में दुबई के ईटीए इंफोटेक के सीईओ का पदभार संभाला. वहीं 2006 में टीसीटी नाईजीरिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रहे.