एमजीएम : ट्रक से सामानों की चोरी
एमजीएम : ट्रक से सामानों की चोरीजमशेदपुर . एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा सत्यम धर्मकांटा के पास खड़े ट्रक (एमएच14डीजे-2823) पर से वोल्टास कंपनी के स्टेब्लाइजर, कम्प्रेशर, बुश की चोरी कर ली गयी. चुराये गये सामानों की कीमत 60 हजार रुपये बतायी गयी है. उक्त सामान कोलकाता से आदित्युपर वोल्टास कंपनी के गोदाम में पहुंचाना […]
एमजीएम : ट्रक से सामानों की चोरीजमशेदपुर . एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा सत्यम धर्मकांटा के पास खड़े ट्रक (एमएच14डीजे-2823) पर से वोल्टास कंपनी के स्टेब्लाइजर, कम्प्रेशर, बुश की चोरी कर ली गयी. चुराये गये सामानों की कीमत 60 हजार रुपये बतायी गयी है. उक्त सामान कोलकाता से आदित्युपर वोल्टास कंपनी के गोदाम में पहुंचाना था. इस संबंध में बेगुसराय निवासी ट्रेलर चालक विकाश कुमार राय के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.