जमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने को लेकर दिया गया समय पूरा हो गया है. इस कारण टाटा रेल प्रशासन ने अभियान शुरू करने के लिए जिला प्रशासन से दंडाधिकारी की लिखित मांग की है. एडीइएन-1 एसकेदास ने धालभूम एसडीओ से दंडाधिकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. मालूम हो कि टाटा स्टेशन के बाहर जुगसलाई-बर्मामाइंस ओवर ब्रिज अौर आस-पास सब्जी दुकान समेत अन्य दुकान, होटल आदि तोड़ने के लिए टाटा रेल प्रशासन ने कई बार प्रयास किया, लेकिन अबतक असफल रहा है.
सांसद प्रतिनिधि समेत चार पर नामजद केस होगा ! टाटानगर रेल प्रशासन (एडीएन-1) ने चार नवंबर को रेल क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान में बाधा डालने के आरोप में जमशेदपुर सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, सुनील तिवारी, अजय ओझा, एस कुमार समेत अज्ञात पर मुकदमा दर्ज करने के लिए बागबेड़ा पुलिस व एसएसपी से लिखित शिकायत की है. हालांकि बागबेड़ा थाना में अबतक मामला दर्ज नहीं हुआ है.
टाटा स्टेशन में सेफ्टी सेमिनार आज: टाटानगर स्टेशन सभागार में मंगलवार दोपहर 12 बजे सेफ्टी पर सेमिनार का आयोजन किया गया है. इसमें सभी डिपार्टमेंट के पदाधिकारी के साथ सुपरवाइजर मौजूद रहेंगे.
एसएन झा ने पदभार संभाला: टाटा रेल जीआरपी में पदस्थापित नये थाना प्रभारी एसएन झा ने सोमवार को योगदान देकर अशोक राम से पदभार ग्रहण किया.