जिला परिषद प्रत्याशियों के खर्च की जांच 26 से

जमशेदपुर: जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के खर्च की जांच 26 नवंबर से शुरू होगी. व्यय एवं अनुश्रवण प्रबंधन कोषांग द्वारा नये सेल्स टैक्स भवन में जांच की जायेगी. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन(पंचायत) पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने प्रखंडवार जांच की तिथि तय करते हुए सुबह 10.30 बजे से शाम 5 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 8:18 AM
जमशेदपुर: जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के खर्च की जांच 26 नवंबर से शुरू होगी. व्यय एवं अनुश्रवण प्रबंधन कोषांग द्वारा नये सेल्स टैक्स भवन में जांच की जायेगी. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन(पंचायत) पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने प्रखंडवार जांच की तिथि तय करते हुए सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक लेखा पंजी की जांच करने का निर्देश दिया है.
वाहन मालिकों को 25 को गाड़ी जमा करने का नोटिस
जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने प्रथम चरण के चुनाव कार्य में अपनी गाड़ी देने वाले गाड़ी मालिकों को द्वितीय चरण के चुनाव के लिए 25 नवंबर को को-अॉपरेटिव कॉलेज में गाड़ी जमा करने का नोटिस दिया है. 25 नवंबर को गाड़ी नहीं जमा करने वाले मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी तथा परमिट रद्द करने के लिए आरटीअो को लिखा जायेगा.
चुनाव ड्यूटी में नहीं जाने वालों से राशि वसूलने का निर्देश
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने संबंधित नियंत्री पदाधिकारियों को पत्र लिख कर चुनाव कार्य से अनुपस्थित रहने वाले पीठासीन पदाधिकारी का एक हजार रुपये के दर से दो दिन का तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों से 8 सौ रुपये के दर से दो दिनों के मानदेय की राशि वसूली कर पंचायती राज विभाग को भेजने का निर्देश दिया है. साथ ही अनुपस्थित रहने पर घोर लापरवाही, उदासीनता, अनुशासनहीनता मानते हुए शो कॉज करने का निर्देश दिया है कि क्यों न अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट किया जाये.20 नवंबर को को अॉपरेटिव कॉलेज से प्रथम चरण की चुनाव डयूटी में जाने से 34 कर्मी अनुपस्थित थे जिसमें मुसाबनी में 20, डुमरिया में 10 अौर गुड़ाबांधा में 4 कर्मचारी थे.

Next Article

Exit mobile version