जेसीएम ने सीएम का पुतला फूंका (फोटो : मनमोहन-10)

जेसीएम ने सीएम का पुतला फूंका (फोटो : मनमोहन-10)-जेपीएससी के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप, पूरे मामले की जांच की मांगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजेपीएससी परीक्षा के रिजल्ट में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए झारखंड छात्र मोरचा (जेसीएम)ने मंगलवार को मानगो गोलचक्कर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. मोरचा की कोल्हान इकाई अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 7:01 PM

जेसीएम ने सीएम का पुतला फूंका (फोटो : मनमोहन-10)-जेपीएससी के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप, पूरे मामले की जांच की मांगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजेपीएससी परीक्षा के रिजल्ट में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए झारखंड छात्र मोरचा (जेसीएम)ने मंगलवार को मानगो गोलचक्कर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. मोरचा की कोल्हान इकाई अध्यक्ष पवन सिंह एवं नगर उपाध्यक्ष व वर्कर्स कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष हेमंत पाठक के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया. छात्र नेताओं ने कहा कि सूचना दिये बगैर सैकड़ों अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोक दिया गया. वहीं इस मामले में आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे सिल्ली विधायक अमित महतो को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच हो, अन्यथा मोरचा उग्र आंदोलन करेगा. पुतला दहन में मो सरफराज, जाकिर, सुजीत, सुमन, रवि, राकेश, सुष्मिता, रिया, अंजलि समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.