अवैध होर्डिंग हटाने का अल्टीमेटम
अवैध होर्डिंग हटाने का अल्टीमेटमजमशेदपुर . शहर के तीनों निकाय क्षेत्रों में बिना अनुमति लगाये गये अवैध होर्डिंग हटाये जायेंगे. जेएनएसी, मानगो अक्षेस और जुगसलाई नगरपालिका ने बिना अनुमति होर्डिंग लगाने वालों को सात दिन में अवैध होर्डिंग हटाने का आदेश दिया है. एक सप्ताह बाद निकाय अभियान चलाकर अवैध होर्डिंग हटायेगा. होर्डिंग हटाने में […]
अवैध होर्डिंग हटाने का अल्टीमेटमजमशेदपुर . शहर के तीनों निकाय क्षेत्रों में बिना अनुमति लगाये गये अवैध होर्डिंग हटाये जायेंगे. जेएनएसी, मानगो अक्षेस और जुगसलाई नगरपालिका ने बिना अनुमति होर्डिंग लगाने वालों को सात दिन में अवैध होर्डिंग हटाने का आदेश दिया है. एक सप्ताह बाद निकाय अभियान चलाकर अवैध होर्डिंग हटायेगा. होर्डिंग हटाने में खर्च आने वाली राशि संबंधित एजेंसी से वसूली जायेगी. वहीं झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा के तहत कार्रवाई की जायेगी. अादेश में टाटा लीज की भूमि या मकान, रैयती भूखंड में लगे होर्डिंग भी शामिल है, जो बिना निकायों की अनुमति के लगाये गये हैं.