आज शहर पहुंचेंगे डॉ जरकानी

आज शहर पहुंचेंगे डॉ जरकानी-अल्लामा अरशदुल कादरी के14वें वार्षिक उर्स में शामिल होंगे-26, 27 और 28 नवंबर को धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम परिसर में होगा समारोहजमशेदपुर. अल्लामा अरशदुल कादरी का 14वां वार्षिक उर्स 26, 27 और 28 नवंबर काे धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम परिसर में मनाया जायेगा. इस समारोह में शामिल होने उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 7:01 PM

आज शहर पहुंचेंगे डॉ जरकानी-अल्लामा अरशदुल कादरी के14वें वार्षिक उर्स में शामिल होंगे-26, 27 और 28 नवंबर को धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम परिसर में होगा समारोहजमशेदपुर. अल्लामा अरशदुल कादरी का 14वां वार्षिक उर्स 26, 27 और 28 नवंबर काे धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम परिसर में मनाया जायेगा. इस समारोह में शामिल होने उनके पुत्र सह मदरसा फैजुल उलूम के प्रमुख अल्लामा डॉ गुलाम जरकानी बुधवार काे शहर पहुंचेंगे. मदरसा के प्रवक्ता हाजी माेख्तार ने बताया कि डॉ जरकानी के आने पर आयाेजन समिति की बैठक हाेगी, जिसमें वे तैयारियाें से रू-ब-रू हाेंगे. उर्स के दौरान अखिल भारतीय नातिया, कैरत, तकरीरी और तहरीरी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी तथा सफल प्रतिभागियों को 28 नवंबर को सम्मानित किया जायेगा. अल्लामा अरशदुल कादरी चैरिटेबल इंटरनेशनल की ओर से उक्त समाराेह का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version