32.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

आठ हजार पंपलेट बांटेगा गुरमत प्रचार सेंटर (फोटो : दुबेजी)

Advertisement

आठ हजार पंपलेट बांटेगा गुरमत प्रचार सेंटर (फोटो : दुबेजी)-पंच प्यारों का सिख इतिहास में महत्व की दी जायेगी जानकारी (फ्लैग)-जरनैल नवाब कपूर सिंह व अकाली फूला सिंह के इतिहास का भी रहेगा उल्लेखवरीय संवाददाता, जमशेदपुर25 नवंबर को श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर निकलने वाले नगर कीर्तन के दौरान गुरमत प्रचार सेंटर संगत […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

आठ हजार पंपलेट बांटेगा गुरमत प्रचार सेंटर (फोटो : दुबेजी)-पंच प्यारों का सिख इतिहास में महत्व की दी जायेगी जानकारी (फ्लैग)-जरनैल नवाब कपूर सिंह व अकाली फूला सिंह के इतिहास का भी रहेगा उल्लेखवरीय संवाददाता, जमशेदपुर25 नवंबर को श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर निकलने वाले नगर कीर्तन के दौरान गुरमत प्रचार सेंटर संगत के बीच 8 हजार पंपलेट वितरित करेगा. पंपलेट में पंच प्यारो का सिख इतिहास में महत्व, सिख जरनैल का इतिहास तथा छोटे साहिबजादों की जीवनी के बारे में उल्लेख रहेगा. इसकी जानकारी साकची गुरुद्वारा कमेटी के कार्यालय में मंगलवार को आयोजित गुरमत प्रचार सेंटर के संवाददाता सम्मेलन में हरविंदर सिंह ने दी. श्री सिंह ने कहा कि सेंटर के सदस्य नीली पगड़ी और काला शर्ट पहनकर नगर कीर्तन में शामिल होंगे. नगर कीर्तन में सेंटर का सबसे आगे प्रचार वाहन चलेगा. सेंटर के पदाधिकारी नगर कीर्तन में शामिल सभी उम्र के लोगों से गुरुवाणी से जुड़े सवाल-जवाब पूछते चलेंगे. सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. इसके अलावा गुरमत प्रचार सेंटर द्वारा गुरमुखी सीख रहे बच्चे नगर कीर्तन में शामिल होंगे. बच्चे सिख शहीदों की तस्वीरों के साथ- साथ नौजवानों को प्रेरित करने वाले स्लोगन लेकर चलेंगे. बच्चे नगर कीर्तन में गुरुवाणी सबद एवं सिख इतिहास से जुड़ी कविता पढ़ते हुए चलेंगे. संवाददाता सम्मेलन में प्रभजोत सिंह, जगजीत सिंह, मनिंदर सिंह, परमदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, तरसेम सिंह, रोणित सिंह, गुलशन सिंह, गगनदीप सिंह, हरजिंदर सिंह, रविंदर सिंह, अमनदीप सिंह तथा विवेक सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels