पॉलीटिकल साइंस में है कैरियर

पॉलीटिकल साइंस में है कैरियर पॉलीटिकल साइंस के जरिये हम राजनीति के सिद्धांत, व्यवस्था व नीतियों के बारे में जानते हैं. यह जानने की कोशिश भी करते हैं कि इसकी नीति, सिद्धांत व नियम हम पर कितना प्रभाव डालते हैं. लोगों व समाज के मुद्दों, जैसे शांति, व्यवस्था, स्वतंत्रता, न्याय व समानता के लिए संघर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 7:01 PM

पॉलीटिकल साइंस में है कैरियर पॉलीटिकल साइंस के जरिये हम राजनीति के सिद्धांत, व्यवस्था व नीतियों के बारे में जानते हैं. यह जानने की कोशिश भी करते हैं कि इसकी नीति, सिद्धांत व नियम हम पर कितना प्रभाव डालते हैं. लोगों व समाज के मुद्दों, जैसे शांति, व्यवस्था, स्वतंत्रता, न्याय व समानता के लिए संघर्ष का अध्ययन भी पॉलीटिकल साइंस के अंतर्गत आता है. इसे पढ़ने से स्पेसफिक व ट्रांसफरेबल स्किल डेवलप होती है. यह तर्क और विश्लेषण क्षमता को बढ़ाता है. स्कूल के दौरान इसे सिविक्स, यानी नागरिक शास्त्र के रूप में पढ़ा जाता है. इस विषय में ग्रेजुएशन के बाद आप सिविल सर्विस एग्जाम के लिए योग्य हो जाते हैं. इस एग्जाम के लिए यह बढ़िया सब्जेक्ट माना जाता है. नेशनल और इंटरनेशनल पॉलीटिक्स में स्पेशलाइजेशन के बाद प्रशासनिक सेवाओं के कई क्षेत्रों में अभ्यर्थी को वरीयता मिलती है. नेट व पीएचडी करने के बाद आप लेक्चररशिप के लिए योग्य हो जाते हैं. सोशल सेक्टर व सर्विस में भी इस विषय का बढ़िया स्कोप है. अाप जानकारी होने पर पॉलीटिकल अनालिस्ट और पॉलीटिकल रिसर्चर के रूप में भी पहचान बना सकते हैं. सारिका पंकज विषय की जानकार

Next Article

Exit mobile version