तीसरे चरण के लिए पोलिंग पार्टियां तैयार
तीसरे चरण के लिए पोलिंग पार्टियां तैयार- दूसरा रैंडमाइजेशन संपन्न -तीसरे चरण के लिए बोड़ाम में 153, पटमदा में 184 और घाटशिला में 288 पोलिंग पार्टियां बनायी गयी है संवाददाता, जमशेदपुर उपायुक्त की मौजूदगी में मंगलवार को तीसरे चरण का दूसरा रैंडमाइजेशन संपन्न हुआ. दूसरा रैंडमाइजेशन संपन्न होने के बाद मतदान कर्मियों को किस प्रखंड […]
तीसरे चरण के लिए पोलिंग पार्टियां तैयार- दूसरा रैंडमाइजेशन संपन्न -तीसरे चरण के लिए बोड़ाम में 153, पटमदा में 184 और घाटशिला में 288 पोलिंग पार्टियां बनायी गयी है संवाददाता, जमशेदपुर उपायुक्त की मौजूदगी में मंगलवार को तीसरे चरण का दूसरा रैंडमाइजेशन संपन्न हुआ. दूसरा रैंडमाइजेशन संपन्न होने के बाद मतदान कर्मियों को किस प्रखंड में जाना है, वह तय हो गया है. जिले में तीसरे चरण में बोड़ाम, पटमदा, घाटशिला प्रखंडों में पांच दिसंबर मतदान होना है. इन प्रखंडों के मतदान केंद्रों पर मतदान कराने के लिए मतदान कर्मियों का दूसरा रैंडमाइजेशन दो चरणों में संपन्न हुआ. पहले घाटशिला प्रखंड का रैंडमाइजेशन किया गया. इस मौके पर डीसी डा. अमिताभ कौशल, सामान्य पर्यवेक्षक एमएम प्रसाद और कार्मिक कोषांग के नोडल अफिसर सह डीएसओ दिलीप तिवारी मौजूद थे. इसके बाद बोड़ाम, पटमटा के कर्मियों का दूसरा रैंडमाइजेशन सामान्य पर्यवेक्षक रमाकांत सिंह की मौजूदगी में किया गया. बीसीओ की प्रतिनियुक्ति रद्द जिला सहकारी अधिकारी कार्यालय में तैनात बीसीओ मनोज कुमार सिन्हा की प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी गयी है. उनका मूल पदस्थापन खूंटी जिला में है. मनोज कुमार सिन्हा फिलहाल पंचायत चुनाव में ड्यूटी कर रहे हैं. धालभूम अनुमंडल के सामान्य पर्यवेक्षक रमाकांत सिंह के साथ उन्हें तैनात किया गया है.