काशीडीह हाइस्कूल को पहली बार मिला आइएसए अवार्ड (फोटो काशीडीह नाम से है)
काशीडीह हाइस्कूल को पहली बार मिला आइएसए अवार्ड (फोटो काशीडीह नाम से है) -जैम फाउंडेशन की ट्रस्टी रुचि नरेंद्रन ने शिक्षक-शिक्षिकाअों की मेहनत को सराहासंवाददाता, जमशेदपुर चेन्नई के आइटीसी होटल में ब्रिटिश काउंसिल की अोर से आयोजित सम्मान समारोह में काशीडीह हाइ स्कूल को आइएसए इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड दिया गया. स्कूल को पहली बार आइएसए […]
काशीडीह हाइस्कूल को पहली बार मिला आइएसए अवार्ड (फोटो काशीडीह नाम से है) -जैम फाउंडेशन की ट्रस्टी रुचि नरेंद्रन ने शिक्षक-शिक्षिकाअों की मेहनत को सराहासंवाददाता, जमशेदपुर चेन्नई के आइटीसी होटल में ब्रिटिश काउंसिल की अोर से आयोजित सम्मान समारोह में काशीडीह हाइ स्कूल को आइएसए इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड दिया गया. स्कूल को पहली बार आइएसए अवार्ड मिला है. अवार्ड मिलने पर जैम फाउंडेशन की ट्रस्टी रुचि नरेंद्रन ने स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाअों की मेहनत की सराहना की अौर कहा कि इससे शिक्षा की गुणवत्ता में अौर सुधार होगा. प्रिंसिपल फ्रांसिस जोसेफ ने कहा कि ग्रांट मिलने की दिशा में अब पहल की जायेगी ताकि विदेशी स्कूलों में होने वाली अच्छी बातों को जान कर उसका इस्तेमाल अपने स्कूलों में किया जा सके.