बच्चों ने दिखायी वैज्ञानिक प्रतिभा
बच्चों ने दिखायी वैज्ञानिक प्रतिभा (फोटो : मनमोहन.)फ्लैग::: एमएनपीएस में विज्ञान प्रदर्शनी ‘क्रिएटिविटी-2015’लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में मंगवार को विज्ञान प्रदर्शनी क्रिएटिविटी-2015 का आयोजन किया गया. इसमें जूनियर से लेकर सीनियर सेक्शन तक के छात्र-छात्राओं ने मॉडल्स के माध्यम से अपनी वैज्ञानिक सोच व प्रतिभा का परिचय दिया. स्कूल के सचिव डॉ […]
बच्चों ने दिखायी वैज्ञानिक प्रतिभा (फोटो : मनमोहन.)फ्लैग::: एमएनपीएस में विज्ञान प्रदर्शनी ‘क्रिएटिविटी-2015’लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में मंगवार को विज्ञान प्रदर्शनी क्रिएटिविटी-2015 का आयोजन किया गया. इसमें जूनियर से लेकर सीनियर सेक्शन तक के छात्र-छात्राओं ने मॉडल्स के माध्यम से अपनी वैज्ञानिक सोच व प्रतिभा का परिचय दिया. स्कूल के सचिव डॉ डीपी शुक्ल ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एनएमएल के सीनियर चीफ डॉ ए मित्रा व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ मीता तरफदार ने छात्र-छात्राओं का मार्ग दर्शन व प्रदर्शनी का अवलोकन किया. प्रदर्शनी की थीम इंटरनेशनल इयर ऑफ लाइट एंड सोल साइंस-2015 रही. इसका मॉडल तैयार करने में विशेष ध्यान रखा गया था. प्रदर्शनी में विशेष बात यह भी रही कि 12वीं कक्षा से चुने गये छात्रों के निर्णायक दल ने श्रेष्ठ मॉडल्स का चयन किया. विजेता टीम व प्रतिभागीग्रुप ए (छठी से आठवीं कक्षा)-प्रथम : सुमित कुमार, अभय कुमार गुप्ता, सात्विक दूबे, विवेक कुमार, अंकित सिंकू, द्वितीय : समाद्रिता शॉ, अक्शा जबीन, अफिहा अंजुम, आतिया फातिमा, रमशा रहमान, तृतीय : शाहरीन जावेद, शमीरा नौसाद, पूर्णिमा कुमारीग्रुप बी (नौवीं व 10वीं कक्षा)प्रथम : अश्वित तिवारी, शुभम सिंह, पुष्पम, तथागत, सिद्धांत, द्वितीय : आशीष, सुष्मिता झा, पल्लवी कुमारी, रिया सिंह, ऋषभ कुमार, तृतीय : अंकित सिंह, जय सिंह, प्रांकुश गिरि, गौरव शरण, विवेकग्रुप सी (11वीं व 12वीं कक्षा)प्रथम : नलिनी कुमारी, मो फैजान, वैष्णवी सिंह, श्वेता, उत्तरायण, निशांत, द्वितीय : रोमी कुमारी, प्रियंका झा, कृति कोमल, यज्ञा श्रीवास्तव, हर्ष कश्यप, तृतीय (दो टीम) : 11सी से शुभम सिंह, शुभम प्रसाद, विपिन प्रसादस सलोनी, रिया राय व 11ए से अंशुमान राउत, निखिल अग्रवाल, अंकित राज, आनंद पांडेय, आदर्शग्रुप डी (प्राइमरी इवीएस)प्रथम : इशान, फैजान, मुस्कान, मनीषा, अमन, द्वितीय : सौभ्या, आकांक्षा, एमन, अलीशा, अदीना, अभिषेक, तृतीय : आशीष अमन, किशन, अक्षतप्राइमरी साइंसप्रथम : अदिति सिंह, प्रियांशु सिंह, विनीत सिन्हा, आमीर शाहिद, आयुष कुमार सिंह, द्वितीय : सृष्टि, अंजलि, ऋचा, शिवांगी, श्रुति, यश्विनी, तृतीय : इकरा समरीन, दीक्षा, स्वाति शाह, सिमरन मिश्र, कृशा कृति