पंसस : पोटका, जमशेदपुर से एक-एक नाम वापस
पंसस : पोटका, जमशेदपुर से एक-एक नाम वापस -जमशेदपुर से 354 और पोटका से 141 प्रत्याशी चुनाव मैदान में -नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 नवंबरसंवाददाता, जमशेदपुर चौथे चरण में जमशेदपुर और पोटका से पंचायत समिति सदस्य के लिए मंगलवार को एक- एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. अब 494 प्रत्याशी […]
पंसस : पोटका, जमशेदपुर से एक-एक नाम वापस -जमशेदपुर से 354 और पोटका से 141 प्रत्याशी चुनाव मैदान में -नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 नवंबरसंवाददाता, जमशेदपुर चौथे चरण में जमशेदपुर और पोटका से पंचायत समिति सदस्य के लिए मंगलवार को एक- एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. अब 494 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 26 नवंबर तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं. मंगलवार को जमशेदपुर (गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड) से मध्य बागबेड़ा पंचायत समिति सीट से आराधना सिंह और पोटका प्रखंड से क्षेत्र संख्या पांच हाड़तोपा पंचायत समिति सीट से तुलसी हेंब्रम ने अपना नामांकन वापस लिया.