संगीत में बनायें भवष्यि
संगीत में बनायें भविष्यसंगीत को लोग शौक के लिए सीखते हैं. इसे अतिरिक्त विषय समझा जाता है. जबकि, कैरियर की दृष्टिकोण से भी इसे अच्छा विषय माना जाता है. इसमें अनंत संभावनाएं हैं. अगर आप किसी विश्वविद्यालय या इंस्टीट्यूट से संगीत प्रभाकर और संगीत प्रवीण कर लेते हैं, तो किसी भी हाइस्कूल में संगीत शिक्षक […]
संगीत में बनायें भविष्यसंगीत को लोग शौक के लिए सीखते हैं. इसे अतिरिक्त विषय समझा जाता है. जबकि, कैरियर की दृष्टिकोण से भी इसे अच्छा विषय माना जाता है. इसमें अनंत संभावनाएं हैं. अगर आप किसी विश्वविद्यालय या इंस्टीट्यूट से संगीत प्रभाकर और संगीत प्रवीण कर लेते हैं, तो किसी भी हाइस्कूल में संगीत शिक्षक के रूप में नियुक्ति पा सकते हैं. संगीत प्रभाकर छह साल का कोर्स होता है. यह स्नातक के समकक्ष डिग्री होती है. संगीत प्रभाकर के बाद दो साल और शिक्षा लेने पर आप संगीत प्रवीण हो जाते हैं. यह कोर्स मास्टर डिग्री के बराबर माना जाता है. गंधर्व महाविद्यालय, इलाहाबाद प्रयाग संगीत समिति आदि को अच्छे इंस्टीट्यूशन के रूप में जाना जाता है. ये कोर्स यहां से किये जा सकते हैं. आजकल तो कई रिएलिटी शोज हो रहे हैं. इसके जरिये भी आप आगे बढ़ सकते हैं. बॉलीवुड में जगह बना सकते हैं. आप अगर संगीत का अच्छा ज्ञान रखते हैं तो दूरदर्शन और रेडियो में भी जगह मिल सकती है. आप अपना इंस्टीट्यूट भी खोल सकते हैं. -चंदना चौधरी, विषय की जानकार