बड़बिल -हावड़ा जनशताब्दी में अब केवल रिजर्वेशन टिकट

बड़बिल -हावड़ा जनशताब्दी में अब केवल रिजर्वेशन टिकट वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबड़बिल- हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के संबंध में सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश ने बताया कि इस ट्रेन के लिए रिजर्वेशन टिकट ही मिलेगा. जनरल या अनारक्षित टिकट नहीं मिलेगा. गत 12 नवंबर से बदले नियम के कारण अब काउंटर से भी रिजर्वेशन टिकट देने का आदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 11:18 PM

बड़बिल -हावड़ा जनशताब्दी में अब केवल रिजर्वेशन टिकट वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबड़बिल- हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के संबंध में सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश ने बताया कि इस ट्रेन के लिए रिजर्वेशन टिकट ही मिलेगा. जनरल या अनारक्षित टिकट नहीं मिलेगा. गत 12 नवंबर से बदले नियम के कारण अब काउंटर से भी रिजर्वेशन टिकट देने का आदेश है. इधर, करंट रिजर्वेशन काउंटर से जनशताब्दी एक्सप्रेस का जनरल टिकट नहीं मिलने से टाटानगर स्टेशन पर पिछले दो सप्ताह से यात्री परेशान थे.जनशताब्दी एक्सप्रेस के समय टाटा स्टेशन में दो बार लिंक फेल, हंगामाजमशेदपुर : मंगलवार को टाटानगर स्टेशन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस के समय अपराह्न सवा चार बजे अौर साढ़ेे चार बजे (कुल दो बार) टिकट सॉफ्टवेटन का लिंक फेल होने से परेशान यात्रियों ने हंगामा किया. लिंक फेल के कारण निर्धारित समय में कुछ यात्री जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का रिजर्वेशन टिकट नहीं ले सके. टिकट नहीं मिलने से ढाई सौ रुपये जुर्माना के साथ यात्री को अपना यात्रा टिकट बनवाना पड़ा.