चाईबासा : पढ़ाई के दौरान दीया से जला दूसरी का छात्र

चाईबासा : पढ़ाई के दौरान दीया से जला दूसरी का छात्र – गंभीर अवस्था में एमजीएम अस्पताल में भरती संवाददाता, जमशेदपुर बिजली कटने पर दीया में पढ़ाई कर रहा चाईबासा के मो. इब्राहिम गंभीर रूप से झुलस गया. इब्राहिम चाईबासा के दीपा स्कूल के दूसरी का छात्र है. उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 11:35 PM

चाईबासा : पढ़ाई के दौरान दीया से जला दूसरी का छात्र – गंभीर अवस्था में एमजीएम अस्पताल में भरती संवाददाता, जमशेदपुर बिजली कटने पर दीया में पढ़ाई कर रहा चाईबासा के मो. इब्राहिम गंभीर रूप से झुलस गया. इब्राहिम चाईबासा के दीपा स्कूल के दूसरी का छात्र है. उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मंगलवार रात की है. इस संबंध में इब्राहिम के पिता ने बताया कि वह घर में पढ़ाई कर रहा था. बिजली कटने के बाद वह दीया जला रहा था. इस दौरान दीया से उसके कपड़ा में आग लग गयी. इसका पता नहीं चलने के कारण उसके कपड़े में आग पूरी तरह पकड़ लिया. वह दौड़ कर घर से बाहर भागा. उसका शरीर का काफी हिस्सा जल गया है. मानगो : गैस सिलिंडर फटने से महिला झुलसी जमशेदपुर. भोजन पकाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से मानगो डिमना रोड निवासी शांति नायक गंभीर रूप से झुलस गयी. महिला के शरीर का काफी हिस्सा जल गया है. उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मंगलवार रात करीब आठ बजे की है. इस संबंध में घायल की ननद पूजा ने बताया कि उसकी भाभी शांति छोटा गैस सिलेंडर पर खाना पका रही थी. अचानक से गैस सिलेंडर फट गया. इस कारण वह झुलस गयी. चिल्लाने के बाद परिवार के लोग पहुंचे.