इंगलिश एलोकेशन में 3डी टीम विजेता (दूबे 1)
इंगलिश एलोकेशन में 3डी टीम विजेता (दूबे 1) – एग्रिको स्थित जेएच तारापोर में हुआ कार्यक्रम जमशेदपुर. एग्रिको स्थित तारापोर स्कूल में मंगलवार को इंगलिश एलोकेशन का आयोजन किया गया. इसमें तीसरी से दसवीं क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने लाइट थीम पर एलोकेशन के जरिये अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया. उनकी […]
इंगलिश एलोकेशन में 3डी टीम विजेता (दूबे 1) – एग्रिको स्थित जेएच तारापोर में हुआ कार्यक्रम जमशेदपुर. एग्रिको स्थित तारापोर स्कूल में मंगलवार को इंगलिश एलोकेशन का आयोजन किया गया. इसमें तीसरी से दसवीं क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने लाइट थीम पर एलोकेशन के जरिये अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया. उनकी प्रतिभा आंकने के लिए जज के रूप में काशीडीह हाइ स्कूल के प्रिंसिपल फ्रांसिस जोसेफ, इंगलिश की एचअोडी बरनाली बासु अौर केपीएस मानगो की वाइस प्रिंसिपल आरती बेदी उपस्थित थीं. स्कूल मैनेजिंग कमेटी के प्रमुख बेली बोधनवाला ने अंत में सभी को सम्मानित किया. इंट्रा स्कूल स्तर पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें 3 डी की टीम लिटिल घोस्ट पेश कर विजेता बनी.