28 तक मांगा16 विभागों से ब्योरा

28 तक मांगा16 विभागों से ब्योरा डीसी ने की सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा (हैरी-13)संवाददाता, जमशेदपुर उपायुक्त डा. अमिताभ कौशल ने 16 विभागों के अधिकारियों से 28 नवंबर तक सांसद आदर्श ग्राम योजना का पूरा ब्योरा देने को कहा है. मंगलवार को जिला समाहरणालय के सभागार डीसी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 12:07 AM

28 तक मांगा16 विभागों से ब्योरा डीसी ने की सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा (हैरी-13)संवाददाता, जमशेदपुर उपायुक्त डा. अमिताभ कौशल ने 16 विभागों के अधिकारियों से 28 नवंबर तक सांसद आदर्श ग्राम योजना का पूरा ब्योरा देने को कहा है. मंगलवार को जिला समाहरणालय के सभागार डीसी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा के उपरांत अधिकारियों को निर्देश दिया. अधिकारियों को कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना की कुल कितनी योजनाएं हैं और इनमें से कितनी जारी हैं और कितनी योजनाओं की स्वीकृति राज्य स्तर से ली जानी है. जिला योजना विभाग ने सांसद आदर्श योजना से संबंधित सभी योजना की विभागवार सूची तैयार की थी. बैठक में सभी अधिकारियों को सूची सौंपी गयी ताकि अधिकारियों को जानकारी हो सके कि उनके विभाग की कितनी और कौन-कौन सी योजनाएं सांसद आदर्श ग्राम योजना शामिल हैं. सांसद आदर्श ग्राम योजना में दो तरह की योजनाएं शामिल हैं. एक योजना जिला स्तर और दूसरी राज्य स्तर से स्वीकृत हैं. पूरा ब्याेरा मिलने के बाद रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजा जायेगा. ग्रामीण विकास विभाग ने सांसद आदर्श ग्राम योजना की विस्तृत रिपोर्ट 30 नवंबर तक मांगा है. 28 को पुन: डीसी ने योजना की समीक्षा के लिए बैठक बुलायी है. बैठक में अब तक की प्रगति की समीक्षा की जायेगी. बैठक में जिला योजना अधिकारी बी अबरार, एनईपी की निदेशक रंजना मिश्रा, आइटीडीए के परमेश्वर भगत, जिला भू संरक्षण अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version