आदित्यपुर : शाही शादी बना चर्चा का विषय (हैरी 4 से 8) – आइटीआइ संचालक बिमल कुमार सिंह की पुत्री का विवाह- झारखंड ग्रामीण खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष का पुत्र है दूल्हा – बड़ा फुटबॉल मैदान में हो रहा भव्य पंडाल का निर्माण – लोगों में चर्चा का विषय बना शादी समारोह – 2500 लोग लड़की वाले से अामंत्रित, 400 से अधिक बाराती बने- बिष्टुपुर का एक होटल पूरी तरह बुक, एक किलोमीटर तक तोरण द्वार- आदित्यपुर में जलसा जैसा माहौल, 1000 से अधिक कर्मचारी कर रहे काम वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआदित्यपुर एम टाइप निवासी सह आइटीआइ के संचालक बिमल कुमार सिंह की बेटी मृणालिनी का शादी समारोह की तैयारी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों के अनुसार इस प्रकार की शाही शादी उन्होंने इसके पहले आदित्यपुर में पहले कभी नहीं देखी. शाही शादी समारोह में करीब ढाई हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है. शादी झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदू के बेटे ज्ञानेंदू के साथ हो रही है. 25 नवंबर को आदित्यपुर में बारात आयेगी. इसमें करीब चार सौ लोग होंगे. इसके लिए बिष्टुपुर स्थित होटल अलकोर को बुक किया गया है. बारातियों के अलावा अतिथियों के लिए खास मेनू तैयार किया गया है. इसके लिए महाराज जी की एक टोली काम कर रही है. आदित्यपुर एम टाइप मैदान में महल जैसा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इसमें प्रवेश के लिए करीब एक किलोमीटर तक तोरण द्वार बनाया गया है. वहीं लाइटिंग बेहद आकर्षक की गयी है. कोलकाता और मुुंबई के कलाकार पंडाल का भव्य रूप दे रहे हैं. मुख्य द्वार को महल का रूप दिया गया है. अंदर की सजावट सेवेन स्टार होटल से कम नहीं है. कोलकाता से सेफ (खाना बनाने वाले) आये हैं. एक हजार लोगों की टीम शादी समारोह की तैयारी में जुटी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
आदत्यिपुर : शाही शादी बना चर्चा का विषय (हैरी 4 से 8)
आदित्यपुर : शाही शादी बना चर्चा का विषय (हैरी 4 से 8) – आइटीआइ संचालक बिमल कुमार सिंह की पुत्री का विवाह- झारखंड ग्रामीण खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष का पुत्र है दूल्हा – बड़ा फुटबॉल मैदान में हो रहा भव्य पंडाल का निर्माण – लोगों में चर्चा का विषय बना शादी समारोह – 2500 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement