सबलीज नहीं, मालिकाना हक देना होगा : बिरसा सेवा दल (उमा-10,11)
सबलीज नहीं, मालिकाना हक देना होगा : बिरसा सेवा दल (उमा-10,11)मालिकाना को लेकर उग्र अांदोलन की घोषणा, विपक्षी पार्टियों ने बनायी बस्ती बचाओ समिति (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बस्तियों को मालिकाना हक देने के मामले में बिरसानगर में बिरसा सेवा दल पंचायत समिति की बैठक में नये आंदोलन की घोषणा की गयी. दल के केंद्रीय अध्यक्ष […]
सबलीज नहीं, मालिकाना हक देना होगा : बिरसा सेवा दल (उमा-10,11)मालिकाना को लेकर उग्र अांदोलन की घोषणा, विपक्षी पार्टियों ने बनायी बस्ती बचाओ समिति (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बस्तियों को मालिकाना हक देने के मामले में बिरसानगर में बिरसा सेवा दल पंचायत समिति की बैठक में नये आंदोलन की घोषणा की गयी. दल के केंद्रीय अध्यक्ष कुंजल लकड़ा ने कहा है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद रघुवर दास के सुर बदल गये हैं. अब मालिकाना हक की जगह लीज पर जमीन देने की बात कह रहे हैं, जिसको बरदाश्त नहीं किया जायेगा. लकड़ा ने कहा कि अब भाजपा के ही लोग कहते हैं कि बस्तियों को मालिकाना दिलाने का एजेंडा उनकी पार्टी का नहीं रहा है. इस मसले पर मंत्री बरगला रहे हैं और मुख्यमंत्री अब अतिक्रमण हटाने की बात करने लगे हैं. इसका जवाब दिया जायेगा. बस्ती बचाओ समिति का गठनबैठक के दौरान बस्ती बचाओ समिति का गठन किया गया, जिसमें विरोधी पार्टियों के सारे लोगों को शामिल किया गया है. इस समिति के संयोजक कुंजल लकड़ा हैं जबकि देवाशीष नायक, सांसद प्रदीप बलमुचु, रवींद्र झा, विजय खान, विजय यादव, झामुमो के रामदास सोरेन, रंजीत सिंह, छोटू लोहार, प्रदीप सिंह, समाजजवादी पार्टी के ध्रुव चौरसिया, सीपीएम के जेके मजूमदार, सीपीआइ के शशि कुमार, एसके घोषाल, राजद के अंबिका बनर्जी, राधे यादव, सीपीआइ एमएल के ओमप्रकाश सिंह, एसके राय समेत अन्य लोगों को शामिल किया गया है. इस कार्यक्रम का संचालन देवाशीष नायक ने किया और कुंजल लकड़ा ने अध्यक्षता की जबकि धन्यवाद ज्ञापन छोटू लोहार ने किया.
