मंगलाहाट यूनियन ने बैठक कर डीसी को सौंपा ज्ञापन
मंगलाहाट यूनियन ने बैठक कर डीसी को सौंपा ज्ञापन संवाददाता, जमशेदपुर मंगलाहाट यूनियन की बैठक मंगलवार को साकची बाजार में बाटा चौक में हुई. बैठक के उपरांत यूनियन के सदस्यों ने डीसी कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में डीसी से मंगलाहाट लगाने का आदेश देने की मांग की. बैठक में मो जावेद, उमर […]
मंगलाहाट यूनियन ने बैठक कर डीसी को सौंपा ज्ञापन संवाददाता, जमशेदपुर मंगलाहाट यूनियन की बैठक मंगलवार को साकची बाजार में बाटा चौक में हुई. बैठक के उपरांत यूनियन के सदस्यों ने डीसी कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में डीसी से मंगलाहाट लगाने का आदेश देने की मांग की. बैठक में मो जावेद, उमर खान, शंकर साह, रामलाल दास, इकबाल, रफीक, अमित, रौशन आदि मौजूद थे.