सभी लोग मजबूत होंगे, तभी असली आजादी : आरसी (हैरी-1,2)

सभी लोग मजबूत होंगे, तभी असली आजादी : आरसी (हैरी-1,2)सोनारी में ओशाज का 13 वां स्थापना दिवस (फ्लैग)जमशेदपुर. सोनारी स्थित विजया शताब्दी सामुदायिक भवन में ओशाज का 13 वां स्थापना दिवस मना. इस अवसर पर संस्था की ओर से सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुसाबनी, चांडिल, कांड्रा, गम्हरिया से 73 सिलिकोसिस से पीड़ित एवं मृत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 12:40 AM

सभी लोग मजबूत होंगे, तभी असली आजादी : आरसी (हैरी-1,2)सोनारी में ओशाज का 13 वां स्थापना दिवस (फ्लैग)जमशेदपुर. सोनारी स्थित विजया शताब्दी सामुदायिक भवन में ओशाज का 13 वां स्थापना दिवस मना. इस अवसर पर संस्था की ओर से सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुसाबनी, चांडिल, कांड्रा, गम्हरिया से 73 सिलिकोसिस से पीड़ित एवं मृत परिवार के सदस्यों ने भाग लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीकृष्णा संस्थान के सचिव हरिबल्लभ सिंह आरसी ने कहा कि जबतक सभी लोग मजबूत नहीं होंगें, तब तक सही मायने में देश आजाद नही होगा. मुख्य वक्ता समीत कुमार कर ने कहा कि पूर्वी भारत में सिलकोसिस रोग के 10 मरीज हैं, जिसमें से दो बंगाल के हैं. इस रोग में मुआवजा देने का कानूनी प्रावधान है. संस्था मरीजों को कानूनी सहायता प्राप्त कराती है. कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ एचएस पाल, डॉ ईला दत्ता, नमिता कर,सोनामुनी हांसदा, मोनिका कर्मकार, षष्टमी गोराई, मेघराय सोरेन , मोनिका गोप सक्रिय थे. कार्यक्रम का संचालन मानू मुर्मू ने किया.