अनुशासन तोड़ने वालों पर कार्रवाई हो

जमशेदपुर: पाटी में अनुशासनहीनता बरदाश्त नहीं किया जाना चाहिए. चाहे मामला जमशेदपुर का हो या धनबाद का पार्टी को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. यह बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद पीएन सिंह ने ‘प्रभात खबर’ से खास बातचीत में कही. पीएन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साफ कहा है कि पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 9:06 AM

जमशेदपुर: पाटी में अनुशासनहीनता बरदाश्त नहीं किया जाना चाहिए. चाहे मामला जमशेदपुर का हो या धनबाद का पार्टी को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. यह बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद पीएन सिंह ने ‘प्रभात खबर’ से खास बातचीत में कही.

पीएन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साफ कहा है कि पार्टी में अनुशासनहीनता बरदाश्त नहीं की जायेगी. झारखंड का संगठन उससे अलग नहीं है. लिहाजा, अगर पार्टी से जुड़ा कोई भी व्यक्ति अनुशासन तोड़ता है तो उस पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होनी चाहिए.
कुछ लोग अपना वजूद कायम रखने के लिए ऐसा करा रहे हैं
श्री सिंह ने बताया कि कुछ लोग अपना वजूद कायम रखने के लिए ऐसा करा रहे हैं. ऐसे लोगों को समझना होगा कि भाजपा किसी व्यक्ति विशेष से नहीं चलती. नीति-सिद्धांत पर चलती है. व्यक्तिवादी सोच रखनेवाले लोगों को पार्टी में सचेत हो जाना चाहिए.
श्री सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य में अराजक स्थिति बन गयी है. यूपीए के शासन में आलू और प्याज की कीमत आसमान छू रही है. आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. सरकार का प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह से बिखर गया है.

Next Article

Exit mobile version