शक्षिा से ही संविधान की रक्षा संभव

शिक्षा से ही संविधान की रक्षा संभव – एम्बस ने मनाया संविधान दिवस (दुबे)जमशेदपुर. पुराना सीतारामडेरा स्थित डाॅ अांबेडकर सामुदायिक भवन में गुरुवार को ऑल इंंडिया मूल निवासी बहुजन समाज ने संविधान दिवस मनाया़ कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ भीमराव अांबेडकर व भगवान बिरसा के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया़ इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 6:51 PM

शिक्षा से ही संविधान की रक्षा संभव – एम्बस ने मनाया संविधान दिवस (दुबे)जमशेदपुर. पुराना सीतारामडेरा स्थित डाॅ अांबेडकर सामुदायिक भवन में गुरुवार को ऑल इंंडिया मूल निवासी बहुजन समाज ने संविधान दिवस मनाया़ कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ भीमराव अांबेडकर व भगवान बिरसा के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया़ इस दौरान भारतीय संविधान पर परिचर्चा हुई. संजय सिंह ने मानव समाज को व्यवस्थित तरीके से चलाने के लिए संविधान बनाया गया है़ संवैधानिक अधिकार के रहते हुए भी लोगाें काे हक व अधिकार नहीं मिल पा रहा है़ इसके लिए हरेक को शिक्षित व जागरूक होना होगा़ शिक्षित समाज ही विकसित राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकता है़ इस दौरान सुषमा हेंब्रम, बीएस पुरती, उदय शंकर, गणेश राम, राकेश उरांव, डा़ बिंदू पाहन, पूजा पुरती, नारायण समेत अन्य ने अपनी बातें रखी.

Next Article

Exit mobile version