उलीडीह : गैस सिलिंडर फटने से खलासी की मौत

उलीडीह : गैस सिलिंडर फटने से खलासी की मौत- बिहार के साहेबगंज का निवासी था मृतक मो तालीब- खाना पकाने के दौरान सिलिंडर में लगी थी आगसंवाददाता, जमशेदपुर उलीडीह के ट्रांसपोर्टनगर में छोटा गैस सिलिंडर फटने से मो. तालिब (17) की मौत हो गयी. मृतक मूल रूप से साहेबगंज (बिहार) का रहने वाला था. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:38 PM

उलीडीह : गैस सिलिंडर फटने से खलासी की मौत- बिहार के साहेबगंज का निवासी था मृतक मो तालीब- खाना पकाने के दौरान सिलिंडर में लगी थी आगसंवाददाता, जमशेदपुर उलीडीह के ट्रांसपोर्टनगर में छोटा गैस सिलिंडर फटने से मो. तालिब (17) की मौत हो गयी. मृतक मूल रूप से साहेबगंज (बिहार) का रहने वाला था. वह खलासी का काम करता था. घटना गुरुवार के दिन के 12 बजे की है. बताया जाता है कि ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े ट्रक का खलासी अपने केबिन में छोटे गैस सिलिंडर पर खाना पका रहा था. इस दौरान उसके गैस सिलिंडर में आग लग गयी. उनसे गैस चूल्हा से खाना हटाकर सिलिंडर को ट्रक के केबिन से बाहर फेंक दिया. सिलिंडर मो. तालिब के पास जाकर गिरा और फट गया. घटना में मो. तालिब गंभीर रूप से झुलस गया. उसे अन्य खलासी और चालक फौरन एमजीएम अस्पताल लेकर आये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खलासी के परिवार वालों को इसकी सूचना दी गयी है. ————————————–हाथी ने कच्चा मकान ढाहा, नाबालिग जख्मी – ईचागढ़ थाने के रेंगड़ाडीह में गुरुवार तड़के हुई घटना – वन विभाग की टीम ने हाथी को जंगल में भगाया- वन विभाग की गाड़ी से घायल नाबालिग को एमजीएम लाया गया जमशेदपुर. सरायकेला के ईचागढ़ थानांतर्गत रेंगड़ाडीह में गुरुवार की सुबह हाथी ने कच्चा मकान ध्वस्त कर दिया. इस कारण मकान में सो रही 15 वर्षीय बेबी घायल हो गयी. उसे एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है. इस संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार तड़के हाथी रेंगड़ाडीह गांव में घूसा. हाथी ने मिट्टी के मकान को गिरा दिया. मकान में सो रही बेबी पर दीवीर गिरने से वह जख्मी हो गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की हाथी रोधी दस्ता ने हाथी को गांव से बाहर जंगल में भगाया. वहीं वन विभाग की गाड़ी से बेबी को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीणों ने बताया कि आये दिन हाथियों के उत्पात से लोग परेशान हैं, लेकिन वन विभाग इसके लिए कोई उपाए नहीं कर पाता है.

Next Article

Exit mobile version