डुमरिया : सरकारी योजनाओं की होगी जांच, टीम गठित

डुमरिया : सरकारी योजनाअों की होगी जांच, टीम गठित- भूमि संरक्षण विभाग की योजनाओं में गड़बड़ी की मिली थी शिकायत – डीसी ने जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की वरीय संवाददाता, जमशेदपुरडुमरिया प्रखंड में चल रही भूमि संरक्षण विभाग की योजनाअों में गड़बड़ी की शिकायत आने पर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:54 PM

डुमरिया : सरकारी योजनाअों की होगी जांच, टीम गठित- भूमि संरक्षण विभाग की योजनाओं में गड़बड़ी की मिली थी शिकायत – डीसी ने जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की वरीय संवाददाता, जमशेदपुरडुमरिया प्रखंड में चल रही भूमि संरक्षण विभाग की योजनाअों में गड़बड़ी की शिकायत आने पर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने जांच के आदेश दिये हैं. जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की गयी है. टीम को एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त को शिकायत मिली थी कि डुमरिया में तालाब निर्माण, चेक डैम निर्माण, लिफ्ट एरिगेशन समेत अन्य योजनाअों में गड़बड़ी हो रही है. जांच के लिए उपायुक्त ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता सुजीत राय, डुमरिया के बीडीअो मृत्युंजय कुमार, विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता संजय कुमार सिंह, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता विनय कुमार की टीम गठित की है. टीम स्थल जांच करने व मापी पुस्तिका से किसे भुगतान किया गया है, कितनी निकासी हुई है इसकी सूक्ष्मता से जांच करेगी. बताया जाता है कि पहले चरण में डुमरिया की चल रही योजनाअों की जांच की जा रही है. डुमरिया की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में अगर गड़बड़ी पायी जाती है, तो विभाग पूरे जिले की योजनाअों की भी जांच करायेगा.

Next Article

Exit mobile version