आप ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस (फोटो आप नाम से है)

आप ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस (फोटो आप नाम से है) – सातवीं बरसी पर मुंबई हमले में मारे गये लोगों को दी श्रद्धांजलिसंवाददाता, जमशेदपुर आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को तीसरा स्थापना दिवस मनाया. साकची गोलचक्कर पर सबसे पहले मुंबई हमले की सातवीं बरसी पर उस घटना में मारे गये लोगों की याद में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:54 PM

आप ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस (फोटो आप नाम से है) – सातवीं बरसी पर मुंबई हमले में मारे गये लोगों को दी श्रद्धांजलिसंवाददाता, जमशेदपुर आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को तीसरा स्थापना दिवस मनाया. साकची गोलचक्कर पर सबसे पहले मुंबई हमले की सातवीं बरसी पर उस घटना में मारे गये लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद पार्टी की स्थापना के तीन साल पूरे होने के मिठाई बांटी. इसके बाद पार्टी नेताअों ने मानगो सड़क दुर्घटना में मारे गये युवकों के मामले में पथ निर्माण विभाग के अभियंता से मुलाकात की तथा इलाके में रोड ब्रेकर लगाने की मांग की. मौके पर प्रेम कुमार, कासिफ रजा सिद्दिकी, सुमंत चौधरी, जावेद अहमद, समदानी, उषा रानी, साबिर, अंसार, शादाब समेत कई अन्य उपस्थित थे.