चाकुलिया, बहरागोड़ा, धालभूमगढ़ के लिए कंट्रोल रूम खुला
चाकुलिया, बहरागोड़ा, धालभूमगढ़ के लिए कंट्रोल रूम खुलाजमशेदपुर. द्वितीय चरण में शनिवार को चाकुलिया, बहरागोड़ा अौर धालभूमगढ़ में होने वाले मतदान के लिए घाटशिला अनुमंडल में तीनों प्रखंड का अनुमंडल स्तरीय कार्यालय खोला गया है. तीनों प्रखंड के लिए अलग-अलग फोन नंबर दिये गये हैं जिसमें कोई भी फोन कर सूचना या शिकायत दर्ज करा […]
चाकुलिया, बहरागोड़ा, धालभूमगढ़ के लिए कंट्रोल रूम खुलाजमशेदपुर. द्वितीय चरण में शनिवार को चाकुलिया, बहरागोड़ा अौर धालभूमगढ़ में होने वाले मतदान के लिए घाटशिला अनुमंडल में तीनों प्रखंड का अनुमंडल स्तरीय कार्यालय खोला गया है. तीनों प्रखंड के लिए अलग-अलग फोन नंबर दिये गये हैं जिसमें कोई भी फोन कर सूचना या शिकायत दर्ज करा सकता है. धालभूमगढ़- 06585- 225066चाकुलिया- 06585- 225053बहरागोड़ा- 06585- 225074——————-जिप का कोई भी प्रत्याशी नहीं आया खर्च की जांच करानेचाकुलिया, बहरागोड़ा अौर धालभूमगढ़ के जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवारों को नये सेल्स टैक्स भवन में गुरुवार को खर्च की जांच करानी थी. दिन भर एकाउंटिंग टीम बैठी रही, लेकिन खर्च की जांच कराने कोई भी उम्मीदवार या अभिकर्ता नहीं पहुंचे.