30 को नाई संघ सीएम को सौंपेगा ज्ञापन फोटो दुबेजी की
30 को नाई संघ सीएम को सौंपेगा ज्ञापन फोटो दुबेजी की जमशेदपुर : अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन)की बैठक गुरुवार को जिला अध्यक्ष उमेश ठाकुर की अध्यक्षता में गोलमुरी पार्क में हुई. बैठक में 30 नवंबर को सीएम काे विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने, 18 दिसंबर को बिरसानगर संडे मार्केट में भिखारी ठाकुर […]
30 को नाई संघ सीएम को सौंपेगा ज्ञापन फोटो दुबेजी की जमशेदपुर : अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन)की बैठक गुरुवार को जिला अध्यक्ष उमेश ठाकुर की अध्यक्षता में गोलमुरी पार्क में हुई. बैठक में 30 नवंबर को सीएम काे विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने, 18 दिसंबर को बिरसानगर संडे मार्केट में भिखारी ठाकुर की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. संचालन जिला महासचिव अनुज कुमार सिन्हा ने की. बैठक में उमेश ठाकुर, संजीत ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, संतोष ठाकुर, रवींद्र ठाकुर, अरविंद ठाकुर, सुमन ठाकुर, लखन ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, रतनलाल ठाकुर, दिनेश ठाकुर आदि मौजूद थे.