ह्यइंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंटह्ण व ह्यकालजयीह्ण का विमोचन
‘इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट’ व ‘कालजयी’ का विमोचन फ्लैग::: बुक फेयर में मंत्री सरयू राय ने की किताब व पत्रिका की तारीफ लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर रवींद्र भवन में चल रहे बुक फेयर में गुरुवार शाम शहर के लेखकों द्वारा लिखित पुस्तकों का मंत्री सरयू राय ने लोकार्पण किया. इसमें एनआइटी के मैकेनिकल व प्रोडक्शन […]
‘इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट’ व ‘कालजयी’ का विमोचन फ्लैग::: बुक फेयर में मंत्री सरयू राय ने की किताब व पत्रिका की तारीफ लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर रवींद्र भवन में चल रहे बुक फेयर में गुरुवार शाम शहर के लेखकों द्वारा लिखित पुस्तकों का मंत्री सरयू राय ने लोकार्पण किया. इसमें एनआइटी के मैकेनिकल व प्रोडक्शन के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ बी कुमार द्वारा लिखित पुस्तक ‘इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट’ के साथ ही ‘कालजयी’ पत्रिका का लोकार्पण किया गया. ‘कालजयी’ के अधिकांश लेखक शहर के ही हैं. कार्यक्रम में लेखक डॉ बी कुमार व डॉ आशा कुमारी ने विचार व्यक्त किये. मंत्री सरयू राय ने इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट किताब के बारे में कहा कि यह किताब इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए मददगार साबित होगी. इस मौके पर टैगोर सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी आशीष चौधरी के साथ जूही समर्पिता भी मौजूद थीं.