केएसएमएस : तन्मय हाउस की टीम विजेता
केएसएमएस : तन्मय हाउस की टीम विजेताफोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर केरला समाजम मॉडल हिंदी स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें बच्चों को चार अलग-अलग हाउस (नि:स्वार्थ, तन्मय, प्रगति अौर साहस) में बांटा गया. बच्चों की प्रतिभा को आंकने के लिए सुदिप्ता दास अौर प्रिंसिपल अनुरंजन निर्णायक की भूमिका में उपस्थित […]
केएसएमएस : तन्मय हाउस की टीम विजेताफोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर केरला समाजम मॉडल हिंदी स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें बच्चों को चार अलग-अलग हाउस (नि:स्वार्थ, तन्मय, प्रगति अौर साहस) में बांटा गया. बच्चों की प्रतिभा को आंकने के लिए सुदिप्ता दास अौर प्रिंसिपल अनुरंजन निर्णायक की भूमिका में उपस्थित थे. उन्होंने पक्ष अौर विपक्ष को गंभीरतापूर्वक सुना अौर अंत में तन्मय हाउस की टीम को विजेता घोषित किया. नि:स्वार्थ हाउस की टीम उपविजेता रही. तन्मय हाउस से रोहित ठाकुर अौर सागर दत्ता जबकि नि:स्वार्थ हाउस से संजू सिंह अौर मो तौसिफ ने टीम का प्रतिनिधित्व किया.