साकची : सात किलो गांजा व 50 हजार नकद के साथ गिरफ्तार (फोटो)- कार से गांजा बेचने वाला का करता था कारोबारा- पुलिस ने कार व नकद रुपये किया जब्त- ओड़िशा से कार में गांजा लाकर बिक्री का आरोप वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची पुलिस ने कार से गांजा का कारोबार करने के आरोप में साकची गुरुद्वारा बस्ती निवासी सत्य नारायण राव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से सात किलो गांजा और 50 हजार रुपये नकद बरामद किया है. पुलिस ने कार, गांजा व रुपये जब्त कर लिया है. आरोपी सत्यनारायण से पुलिस पूछताछ कर रही है. सत्य नारायण ने पुलिस को बताया कि वह गुमटी में गांजा बेचते है. ओड़िशा से कार में गांजा लाने की बात पुलिस को बतायी है. पुलिस के मुताबिक सत्य नारायण राव के परिवार के कई लोग पूर्व में भी गांजा बेचने के आरोप में जेल जा चुके हैं. पुलिस के मुताबिक उसने कार की डिग्गी में गांजा छुपाने की जगह बनायी थी. ——–टेल्को व परसुडीह से बाइक चोरीजमशेदपुर : टेल्को तथा परसुडीह से बाइक चोरी की घटना की अंजाम दिया गया है. टेल्को केंटीन गेट के पास से पैशन प्लस (जेएच05एजी-3646) की चोरी हो गयी. उक्त बाइक टेल्को कॉलोनी निवासी पंकज कुमार भगत की थी. वहीं दूसरी घटना में करनडीह जयपाल स्टेडियम के पास हलुदबनी के बंब स्वर्णकार की बाइक चोरी कर ली गयी. दोनों घटना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
साकची : सात किलो गांजा व 50 हजार नकद के साथ गिरफ्तार (फोटो)
साकची : सात किलो गांजा व 50 हजार नकद के साथ गिरफ्तार (फोटो)- कार से गांजा बेचने वाला का करता था कारोबारा- पुलिस ने कार व नकद रुपये किया जब्त- ओड़िशा से कार में गांजा लाकर बिक्री का आरोप वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची पुलिस ने कार से गांजा का कारोबार करने के आरोप में साकची गुरुद्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement