एनवाइके ने किया आयोजन
एनवाइके ने किया आयोजन जमशेदपुर. आदित्यपुर स्थित हरि ऊँ नगर में नेहरू युवा केन्द्र, सरायकेला–खरसावां में मुख्य अतिथि प्रो तामीर शाहीद ने एक लघु फिल्म के माध्यम से युवाआ को भारतीय संविधान का महत्व बताया. विशिष्ट अतिथि अक्षय सेठी ने बाबा साहब के प्रति आभार जताया. इस दौरान भारतीय संविधान की प्रस्तावना भी पढ़ी गयी. […]
एनवाइके ने किया आयोजन जमशेदपुर. आदित्यपुर स्थित हरि ऊँ नगर में नेहरू युवा केन्द्र, सरायकेला–खरसावां में मुख्य अतिथि प्रो तामीर शाहीद ने एक लघु फिल्म के माध्यम से युवाआ को भारतीय संविधान का महत्व बताया. विशिष्ट अतिथि अक्षय सेठी ने बाबा साहब के प्रति आभार जताया. इस दौरान भारतीय संविधान की प्रस्तावना भी पढ़ी गयी. संचालन वैभव सेठी ने किया. प्रज्ञा कुमारी, शुभम, इरफान, पीयूष, प्रकाश व अंकुर आदि का योगदान रहा.