35.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

रेलकर्मी की पत्नी से दुर्व्यवहार, एडीइएन ऑफिस पर प्रदर्शन (फोटो के आनंद)

Advertisement

रेलकर्मी की पत्नी से दुर्व्यवहार, एडीइएन ऑफिस पर प्रदर्शन (फोटो के आनंद)- आइओडब्ल्यू को निलंबित कर जांच की मांग- शाम पांच बजे से छह बजे तक प्रदर्शन हुआ- एडीइएन-1 के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त हुआवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर इंजीनियरिंग कॉलोनी निवासी गोकुल मुखी की पत्नी से दुर्व्यवहार के खिलाफ गुरुवार को रेलकर्मियों ने टाटानगर एडीइएन-1 कार्यालय […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

रेलकर्मी की पत्नी से दुर्व्यवहार, एडीइएन ऑफिस पर प्रदर्शन (फोटो के आनंद)- आइओडब्ल्यू को निलंबित कर जांच की मांग- शाम पांच बजे से छह बजे तक प्रदर्शन हुआ- एडीइएन-1 के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त हुआवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर इंजीनियरिंग कॉलोनी निवासी गोकुल मुखी की पत्नी से दुर्व्यवहार के खिलाफ गुरुवार को रेलकर्मियों ने टाटानगर एडीइएन-1 कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में मेंस कांग्रेस, एसटी/एससी एसोसिएशन और पीड़ित गोकुल मुखी शामिल था. इसके बाद टाटानगर एडीइएन-1 एसके दास ने श्रीमती मुखी अौर आरोपी कर्मचारी से बात की. प्रदर्शन कर रहे रेलकर्मी टाटा आइओडब्ल्यू जी अरविंद को निलंबित कर जांच व कार्रवाई की मांग कर रहे थे. श्री दास ने बताया कि मामले की रिपोर्ट सीनियर डीइएन को भेजी जायेगी. इसके बाद डिवीजन स्तर से कार्रवाई तय होगी. वहीं आइओडब्ल्यू जी अरविंद ने गोकुल मुखी के आरोप को बेबुनियाद बताया है. वरीय पदाधिकारी के समक्ष लिखित पक्ष रखने की बात कही है. प्रदर्शन में मेंस कांग्रेस सीकेपी के संयोजक शशि मिश्रा, धनश्याम चौधरी, आरएम राव, बुद्धेश्वर मुखी, रेलवे एसटी/एससी एसोसिएशन के सोनू महाली, आरआर गगराई, विमल रजक, शंभू करूवा, तुलसी रजक आदि शामिल थे.——————–आज काला दिवस मनायेंगे रेलकर्मीजमशेदपुर. सातवें वेतन आयोग के प्रस्ताव समेत केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ दपू रेलवे कर्मचारी शुक्रवार को काला दिवस मनायेंगे. दपू रेलवे मेंस कांग्रेस, दपू रेलवे मेंस यूनियन आदि से जुड़े रेलकर्मी काला बिल्ला लगाकार विरोध प्रकट कर ड्यूटी करेंगे.———————–29 को मेगा ब्लॉक, आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित जमशेदपुर. 29 नवंबर की सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक कुल नौ घंटे का दो मेगा ब्लॉक (एक सात घंटे और दूसरा नौ घंटे) लिया जायेगा. गम्हरिया और सीनी के बीच आवश्यक कार्य किये जायेंगे. यें ट्रेनें प्रभावित होगी – टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (12872) गम्हरिया में 45 मिनट कंट्रोल होगी- धनबाद-टाटा सुवर्णरेखा एक्सप्रेस (13301) गम्हरिया से शॉर्ट टर्मिनेट होगी- हटिया-टाटा पैसेंजर (58662) गम्हरिया से शॉर्ट टर्मिनेट होगी- आसनसोल-टाटा मेमू (68055) दो घंटे रिशिड्यूल होकर चलेगी- साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस (22893) गम्हरिया में 25 मिनट कंट्रोल होगी- टाटा-जम्मूतवी (18101) टाटानगर से 10 मिनट लेट से खुलेगी- टाटा-बरकाकाना पैसेंजर (58023) टाटानगर से 20 मिनट लेट से खुलेगी.———————टाटा-यशवंतपुर दो घंटे लेट से खुलीजमशेदपुर. जालियांवाला बाग एक्सप्रेस का रैक लेट से टाटानगर पहुंचने के कारण गुरुवार को यशवंतपुर (वैयापनहल्ली) एक्सप्रेस टाटानगर से दो घंटे लेट होकर रात 8.35 बजे खुली. ———————15 मिनट तक अंधेरे में रहा टाटानगर स्टेशन -बिजली गुल होने से यात्रियों को हुई परेशानी जमशेदपुर : गुरुवार शाम करीब पांच बजे टाटानगर स्टेशन की बिजली अचानक गुल हो जाने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई. ट्रेन में चढ़ने व उतरने के साथ ओवर ब्रिज से चढ़ने और उतरने में भारी परेशानी हुई. इसके अलावा पीआरएस (रिजर्वेशन काउंटर) अौर यूटीएस (जनरल काउंटर) में बिजली कटने से यात्री परेशान हुए. करीब पंद्रह मिनट के बाद बिजली की सामान्य आपूर्ति हुई. इसके बाद यात्रयों ने राहत की सांस ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels