कलस्टर पहुंची चाकुलिया व बहरागोड़ा की पोलिंग पार्टी ( दुबेजी -13,16, 20)
कलस्टर पहुंची चाकुलिया व बहरागोड़ा की पोलिंग पार्टी ( दुबेजी -13,16, 20)चाकुलिया, बहरागोड़ा अौर धालभूमगढ़ प्रखंड में मतदान शनिवार को (फ्लैग) -आज धालभूमगढ़ की पोलिंग पार्टी होगी रवाना-51 कर्मचारी अनुपस्थित, होगी कार्रवाई——————कहां कितना अनुपस्थितबहरागोड़ा- 9 पीठासीन पदाधिकारी, 10 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 4 द्वितीय मतदान पदाधिकारी, 2 तृतीय मतदान पदाधिकारी- कुल 25चाकुलिया- 7 पीठासीन पदाधिकारी, 6 […]
कलस्टर पहुंची चाकुलिया व बहरागोड़ा की पोलिंग पार्टी ( दुबेजी -13,16, 20)चाकुलिया, बहरागोड़ा अौर धालभूमगढ़ प्रखंड में मतदान शनिवार को (फ्लैग) -आज धालभूमगढ़ की पोलिंग पार्टी होगी रवाना-51 कर्मचारी अनुपस्थित, होगी कार्रवाई——————कहां कितना अनुपस्थितबहरागोड़ा- 9 पीठासीन पदाधिकारी, 10 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 4 द्वितीय मतदान पदाधिकारी, 2 तृतीय मतदान पदाधिकारी- कुल 25चाकुलिया- 7 पीठासीन पदाधिकारी, 6 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 8 द्वितीय मतदान पदाधिकारी, 5 तृतीय मतदान पदाधिकारी- कुल 26वरीय संवाददाता, जमशेदपुरद्वितीय चरण के पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार को को अॉपरेटिव कॉलेज से चाकुलिया अौर बहरागोड़ा की पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया. चाकुलिया में 218, बहरागोड़ा में 306 बूथों पर मतदान होना है, जिसके लिए दस प्रतिशत रिजर्व समेत पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया. धालभूमगढ़ प्रखंड के 124 बूथों के लिए पोलिंग पार्टी को शुक्रवार को रवाना किया जायेगा. कॉलेज के बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन से चाकुलिया तथा मैदान के नजदीक बनाये गये बड़े टेंट से बहरागोड़ा की पोलिंग पार्टी को बैलेट बॉक्स अौर मतदान सामग्री देकर रवाना किया गया. बैलेट पेपर सेक्टर अॉफिसरों को दिया गया. बसों पर सवार होकर पोलिंग पार्टी छोटी गाड़ी पर सवार कर सेक्टर अॉफिसरों के साथ कलस्टर के लिए भेजा गया. शाम तक सभी पोलिंग पार्टी कलस्टर पहुंच गयी. शुक्रवार को दिन भर आराम के बाद शनिवार की सुबह पोलिंग पार्टी कलस्टर से बूथ के लिए रवाना होगी. गुरुवार को बहरागोड़ा के 25 अौर चाकुलिया के 26 मतदान कर्मी चुनाव ड्यूटी में जाने से अनुपस्थित रहे जिन से राशि वसूली अौर शो कॉज कर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. तीनों प्रखंड में चुनाव प्रचार बंदचाकुलिया, बहरागोड़ा अौर धालभूमगढ़ प्रखंड में चुनाव प्रचार गुरुवार को दिन के तीन बजे के बाद से बंद हो गया. तीनों प्रखंड के 648 बूथों में शनिवार को वोट डाले जायेंगे.