जिप संख्या 5 : सड़क, साफ- सफाई मुख्य मुद्दा (फोटो हैरी 6 से 18 तक)
जिप संख्या 5 : सड़क, साफ- सफाई मुख्य मुद्दा (फोटो हैरी 6 से 18 तक) संवाददाता, जमशेदपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में जमशेदपुर प्रखंड में 12 दिसंबर को मतदान होगा. शुक्रवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित होगा. इसके बाद मतदाताओं का समर्थन हासिल करने के लिए प्रत्याशी डोर- टु- डोर भ्रमण करेंगें. […]
जिप संख्या 5 : सड़क, साफ- सफाई मुख्य मुद्दा (फोटो हैरी 6 से 18 तक) संवाददाता, जमशेदपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में जमशेदपुर प्रखंड में 12 दिसंबर को मतदान होगा. शुक्रवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित होगा. इसके बाद मतदाताओं का समर्थन हासिल करने के लिए प्रत्याशी डोर- टु- डोर भ्रमण करेंगें. प्रभात खबर की टीम ने जमशेदपुर प्रखंड में पड़ने वाले जिला परिषद संख्या 5 का भ्रमण कर मतदाताओं से उनके चुनावी मुद्दा को जानने की कोशिश की. अधिकतर मतदाताओं ने सड़क को सबसे बड़ी समस्या माना. उनका कहना है कि जिला परिषद संख्या 5 में चुनावी मुद्दा सड़क, रोड, नाली की साफ- सफाई, पानी की निकासी के लिए नाला है. पेश है प्रभात खबर संवाददाता अशोक कुमार झा की रिपोर्ट . जिला परिषद संख्या क्षेत्र संख्या : 5 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या : 54 से 61 तक का क्षेत्र ग्राम पंचायत : दक्षिण मध्य छोटागोविंपदुर, पश्चिम छोटागोविंदपुर, पूर्वी छोटागोविंदपुर, उत्तर छोटागोविंदपुर, पश्चिम घोड़ाबांधा, उत्तरी घोड़ाबांधा, पूर्वी घोड़ाबांधा. जनसंख्या : 45,573 क्या कहते हैं मतदाता – सड़क, साफ- सफाई बेहतर हो. लोगों को आने- जाने में परेशानी न हो. – महाराज – हम सभी मूलभूत सुविधा चाहते हैं. बिजली, पानी को लेकर परेशानी दूर हो. – अानंद सिंह उर्फ मुन्ना – नालियों की सफाई हो, कचरा का नियमित उठाव हो, ताकि बीमारी नहीं फैले. – नागेंद्र तिवारी – गरमी के दिनों में पेयजल संकट न हो, अधूरी सड़क का निर्माण हो. – ए सिंह – सड़क खराब है, गिट्टी बिछी हुई है. धूल उड़ती है. सड़क का जल्द निर्माण हो. – हरीशचंद्र पांडेय – सड़क, पेयजल, बिजली संबंधी परेशानी नहीं होनी चाहिए. – अजीत दास – अधूरी सड़क का निर्माण पूरा हो, पेयजल की समस्या का निदान हो . – राघव पांडेय – सड़क सबसे विकराल समस्या है. गरमी में पानी की समस्या दूर हो. – जेबी सिंह – सड़क की समस्या गंभीर है. इसका निदान होना चाहिए . – गिरीश चंद्र झा