टेल्को : रॉक गार्डेन में छेड़खानी, तीन गिरफ्तार
टेल्को : रॉक गार्डेन में छेड़खानी, तीन गिरफ्तार-युवकों को स्थानीय लोगों ने पीट कर पुलिस के हवाले कियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को रॉक गार्डेन के पास बीती रात तीन युवतियों के साथ छेड़खानी कर रहे तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और पिटाई कर टेल्को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने कदमा निवासी आशा कुमारी […]
टेल्को : रॉक गार्डेन में छेड़खानी, तीन गिरफ्तार-युवकों को स्थानीय लोगों ने पीट कर पुलिस के हवाले कियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को रॉक गार्डेन के पास बीती रात तीन युवतियों के साथ छेड़खानी कर रहे तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और पिटाई कर टेल्को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने कदमा निवासी आशा कुमारी (काल्पनिक नाम) के बयान पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार मो आसिफ, मो कैफ तथा सैय्यद अनास को जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक आशा अपनी एक सहेली के साथ टेल्को रॉक गार्डेन में एक अन्य सहेली से मिलने गयी थी. वहीं पर तीन युवकों ने तीनों के साथ छेड़खानी. शोर मचाने पर लोग जुट गये और लोगों ने युवकों को पकड़ लिया.