टीडब्ल्यू पदाधिकारी पहुंचे दशरथ मांझी के गांव
टीडब्ल्यू पदाधिकारी पहुंचे दशरथ मांझी के गांव फोटो है टीडब्ल्यूयू 1जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव सतीश सिंह और पूर्व कमेटी मेंबर संतोष पांडेय बिहार के गया स्थित गहलोर गांव पहुंचे. दोनों ने वहां माउंटेन मैन स्वर्गीय दशरथ मांझी का गांव देखा और उनके पुत्र भागीरथ मांझी से मिले. सतीश सिंह व संतोष पांडेय […]
टीडब्ल्यू पदाधिकारी पहुंचे दशरथ मांझी के गांव फोटो है टीडब्ल्यूयू 1जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव सतीश सिंह और पूर्व कमेटी मेंबर संतोष पांडेय बिहार के गया स्थित गहलोर गांव पहुंचे. दोनों ने वहां माउंटेन मैन स्वर्गीय दशरथ मांझी का गांव देखा और उनके पुत्र भागीरथ मांझी से मिले. सतीश सिंह व संतोष पांडेय ने बताया कि यूनियन को मजबूत बनाने में दशरथ मांझी प्रेरणादायक साबित होंगे. उनके जीवन से काफी कुछ सीखा जा सकता है.