बाहरी लोगों पर नजर रखेंगे 20 वोलेंटियर (फोटो : मनमोहन.)

बाहरी लोगों पर नजर रखेंगे 20 वोलेंटियर (फोटो : मनमोहन.)वर्कर्स कॉलेज में छात्र संघ सलाहकार समिति की बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकॉलेज में बाहरी लोगों के प्रवेश पर अंकुश लगाने में छात्र संघ कॉलेज प्रशासन को सहयोग करेगा. इसके लिए छात्र संघ 20 वोलेंटियर्स की टीम तैयार करेगा. शुक्रवार को जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज छात्र संघ की सलाहकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 6:52 PM

बाहरी लोगों पर नजर रखेंगे 20 वोलेंटियर (फोटो : मनमोहन.)वर्कर्स कॉलेज में छात्र संघ सलाहकार समिति की बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकॉलेज में बाहरी लोगों के प्रवेश पर अंकुश लगाने में छात्र संघ कॉलेज प्रशासन को सहयोग करेगा. इसके लिए छात्र संघ 20 वोलेंटियर्स की टीम तैयार करेगा. शुक्रवार को जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज छात्र संघ की सलाहकार समिति की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही अन्य प्रस्ताव व सुझाव भी आये जिस पर विचार-विमर्श किया गया. कॉलेज में बाहरी लोगों के प्रवेश पर अंकुश लगाने के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य करने की बात कही गयी, वहीं कॉलेज प्रशासन द्वारा दो सुरक्षा गार्ड तैनात किये जायेंगे. छात्र संघ की 20 वोलेंटियर्स की टीम सुरक्षा गार्डों को सहयोग करेगी. इस टीम में कॉलेज के छात्र ही शामिल होंगे, लेकिन टीम के सदस्यों का ड्रेस कोड अन्य छात्रों के भिन्न होगा. उनके लिए शर्ट की जगह टी-शर्ट होगा, जिस पर लिखा होगा-जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज स्टूडेंट्स यूनियन वोलेंटियर. इसके अलावा छात्र संघ कार्यालय के लिए सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने व कॉलेज में अविलंब ड्रेस कोड अनिवार्य करने की मांग की गयी. बैठक में शिक्षकों की ओर से समिति सदस्य के रूप में प्रो एस सोरेंग, डॉ एचपी सिंह, डॉ अंतरा कुमारी, प्रो केपी शुक्ल, डॉ सनत मंडल, डॉ प्रसून दत्त सिंह, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव व अन्य, छात्र सदस्यों में सुजीत सिंह, रूबी मुंडा, लंका, पिंकी महतो, कंतु यादव, रवि शेखर, मोंटी मंडल, नीलकांत मोदी समेत अन्य उपस्थित थे. समिति में शामिल होंगे 10 और सदस्यकॉलेज की छात्र संघ सलाहकार समिति में फिलहाल 20 सदस्य हैं, जिनमें 10 शिक्षक और 10 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. बैठक में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का हवाला देते हुए 10 और सदस्यों का मनोनयन करने का प्रस्ताव लाया गया. इन नये सदस्यों में पांच शिक्षक-शिक्षिका व 5 छात्र-छात्राएं होंगे.पांच दिन में आवंटन नहीं, तो केयू के खिलाफ आंदोलनइस दौरान कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कोल्हान विश्वविद्यालय से छात्र संघ के बैंक एकाउंट में पांच दिनों के अंदर आवंटन देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि पूजा की छुट्टियों के पहले ही छात्र संघ का बैंक एकाउंट खोल दिया गया, लेकिन अब तक आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है. यही स्थित रही, तो साल भर के कार्यकाल में छात्र संघ कुछ नहीं कर सकेगा. अत: पांच दिनों के अंदर आवंटन प्राप्त नहीं हुआ, तो छात्र संघ विश्वविद्यालय के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगा.

Next Article

Exit mobile version